Surprise Me!

BJP विधायकों ने Delhi budget की जमकर की तारीफ, बताई खूबियां

2025-03-25 5 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली में 27 साल पेश हुए बीजेपी के बजट को लेकर बीजेपी विधायकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है I बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि बजट में पूरी दिल्ली के डेवलपमेंट का प्लान तैयार किया गया है I हर सेक्टर को इस बजट ने छुआ है I वहीं सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट है जो दिल्ली के भाग्य को बदलने वाला, दिल्ली के विकास की गति को बुलेट ट्रेन की गति से ले जाने वाला, 1 लाख करोड़ का शानदार बजट हमारी मुख्यमंत्री ने दिया है I वहीं बजट को लेकर विधायक कैलाश गहलोत ने कहा कि बजट बहुत ही बढ़िया बनाया गया है पहली बार दिल्ली के इतिहास में इस तरह का बजट पेश किया गया है I कुछ डिपार्टमेंट जहां फंड की जरूरत थी वहां फंड आवंटित किया गया है I हर डिपार्टमेंट और हर वर्ग का भी ध्यान रखा गया है I

#BJP #BJPMLAs #Delhibudget #ArvinderSinghLovely #Delhi #SatishUpadhyay #bullettrain #ChiefMinister #KailashGehlot #developmentofDelhi